Bkvarta

मोटिवेशनल कार्यक्रम द्वारा सेवायें

 मोटिवेशनल कार्यक्रम द्वारा सेवायें

25 फरवरी  2014 (महाराजपूर ग्वालियर) मन प्रबंधन कार्यशाला. बामौर आद्योगिक क्षेत्र स्थित जेके टायर फॅक्ट्ररी के अधिकारीयों के लिए बीके ज्योती बहन तथा बीके महेशभाईने यह प्रशिक्षण दिया.


 

12 फरवरी  2014 (अहेमदाबाद) लाईफ मॅनेजमेंट स्किल. गुजरात कॉन्सील आफ सायन्स एण्ड टेक्नॉलॉजि प्रायोजित वि·ाकर्मा गव. इंजि. कालेज में ब्र.कु. शिलू बहन का व्याख्यान आयोजित किया गया.


 

 

06 फरवरी  2014 (ग्वालियर) मेडिटेशन एण्ड वैल्यूज इन लाईफ. दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम. जे के युप्लेक्स प्रा. लिस मालनपूर में बीके ज्योती तथा बीके प्रल्हादने ट्रेनिंग दिया.


 

14 जनवरी  2014 (जमनीपाली) एनटीपीसी कर्मचारीेंयों को मार्गदर्शन. त्रिदवसीय स्वअनुभूती ज्ञान योग शिविर का आयोजन किया गया. भ्राता प्रकाश तिवारी महाप्रबंधक अध्यक्ष थे ब्रा.कु. कुसूम बहनने तनावमुक्ती विषपर प्रवचन दिया.

 


26 दिसम्बर 2013 (कोलाबा) स्ट्रेस मॅनेजमेंट शिविर. पश्चिम रेल्वे अधिकारीयों के लिए विशेष स्ट्रेस मॅनेजमेंट शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे ब्रा.कु. गायत्री बहन का विशेष व्याख्यान संपन्न हुआ.


14 दिसम्बर 2013 (सर्वे:गोवा) दवा के साथ दुवा की जरुरुत – भगवान भाई. सर्वे शहर के डाक्टर भाई बहनों के लिए आयोजित विशेष प्रवचन में माऊंट आबू के भगवानभाईने यह बात कही


13 दिसम्बर 2013 (ग्वालियर) माइण्ड मॅनेजमेंट प्रोग्राम. गोदरेज कन्झुमर प्रोडक्टस् लि. मालनपूर में बीके प्रल्हाद, बीके ज्योती बहनने माइण्ड मॅनेजमेंट विषयपर कार्यशाला का संचलन किया.


 

12 दिसम्बर 2013 (देहली) हेपीनेस फारएवर. श्री सत्य साई एन्टरनेशनल सेंटर में आयेजित कार्यक्रम में बीके पीयुश, डा सविता आनंद, बीके पुष्पा जस्टीस सुनील गौर, ज. व्ही ई·ारंा, बीके मृत्युंजय, जेके डाडू, आएएस, आदि ने किया उदघाटन


11 दिसम्बर 2013 (कोलाबा) रेल अफसरों के लिए तनावमुक्त शिविर. बीके स्वामीनाथन् ने दिया रेल अफसरों को तनावमुक्त जीवन जीने की कला की टिप्स


 

 

09 दिसम्बर 2013 (कुरूक्षेत्र) कर्मोसे मनुष्य महान बनता है. माऊंट आबू से पधारे ब्राहमाकुमार भगवान भाई ने जिला सुधार गृह में संस्कार विषय पर प्रवचन दिया.


 

04 दिसम्बर 2013 (अकोला) तनाव मुक्त शिविर. राजयोगीनी ब्रहमाकुमारी गीता बहन, मा. आबू इनके तीन दिवसीय तनावमुक्त शिविर संपन्न हुआ.

 


25 नवम्बर  2013 (ग्वालियर:मप्र) सेल्फ मॅनेजमेंट प्रशिक्षण. दो दिवसीय सफल प्रशिक्षण के बाद ब्रा.कु.ज्योती, ब्रा.कु. प्रल्हाद बीके शशी बहन तथा विनोद कुमार जीएम एचआर तथा सहभागी अधिकारी दिखाई दे रहे

______

24 नवम्बर  2013 (ग्वालियर:मप्र) जीवन दृष्टीकोन का महत्व. बामौर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित जेके टायर फैक्टरी के अधिकारी/कर्मचारीयों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनकिया गया. ब्रा.कु.ज्योती, ब्रा.कु. प्रल्हादने प्रशिक्षण दिया.

___

18 नवम्बर  2013 (आम्बिकापूर) सकारात्मक विचारोंसे तनावमुक्ती. अधिकांश समस्या ओं का मूल कारण है, नकारात्म विचार जो जीवनको तनावमुक्त बनाते है, राजयोगद्वारा सकारात्मक विचार आते जिससे तनावमुक्ती सहज संभव है, भगवान भाईने अपने प्रवचन में उक्त बात कही.

___

21 अक्तुबर  2013 (कोरबा) स्वस्थ एवं तनावमुक्त जीवन कार्यशला. हसदेव थर्मल पावर स्टेशन में डॉ. प्रेम मसंद आबू पर्वत द्वारा इस कार्यशाला का संचलन हु


04 अक्तुबर  2013 (जगदलपुर) 21 वी सदी तनावपूर्ण होगी – भगवान भाई. 19 वी सदी तर्क की थी, 20 सदी प्रगति की रही पर 21 वी सदी तनावपूर्ण रहेगी, यह बात ब्र.कु. भगवान भाई , माऊंट आबू ने राजयोग साधाना शिविर में कही


 

27 सितम्बर  2013 (ग्वालियर) महिला अधिकारीयों कें लिए माईंड मॅनेजमेंट. महिला पुलिस थाने के अधिकारी/कर्मचारीयों के लिए बीकके आशीष ने माईंड मेनेजमेंट विषयपर ट्रेनिंग करवाया.


 

26 सितम्बर  2013 (कोरबा) सांस्कृतिक भवन में सफलता के पांच कदम. हठरी नगर पंचायत के सामने कटघोरा में ब्रह्माकुमारीज् माऊंट आबू से पधारे डॉ प्रभा मिश्रा ने सफलता के पांच कदम तथा एंव राजयोग अनुभूति शिविर में जीवन में सफलता विषय पर व्याख्यान दिया.


20 सितम्बर  2013 (ग्लालियर) मन प्रबंधन कार्यक्रम. पारस फॅक्टरी के अधिकारीयों तथा कर्मचारीयों के लिए एक दिवसीय मन प्रबंधन कार्यक्रम आयेाजित किया बीके ज्योती बहनने, 


 

18 सितम्बर  2013 (कुसमुण्डा) सफलता के चार कदम. चार दिवसीय तनावमुक्त जीवनशैली अनुभूती शिविर, साऊथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड के द्वारा 2 से 5 सितम्बर  2013 के बीचमें आयेाजित किया गया.बीके प्रभा मिश्राजीने इसे सम्बोधित किया


XX

17 अगस  2013्त (दमोह) नकारात्मक सोच ही अनेक समस्याओं का कारण – भगवान भाई. स्थानिय सेवाकेंद्र पर भगवान भाई का व्याख्यान का आयोजन किया गया. उन्होने कहा की विचारों में स्मृती, दृष्टी, वृत्ती और दृष्टीकोन बदलता रहता है, जैसी दृष्टी वैसा व्यवहार. कार्यक्रम आयोजन


 

16 अगस  2013्त (सेंधवा) आवो जिन्दगी खुशमय बनाये.  मधुबन से सुरजभाईजी ने इस कार्यक्रम को सम्बोधीत किया. शहर के विशिष्ट नागरिक जन तथा लायन्स क्लब अध्यक्ष, गायत्री संस्था प्रमुख एव बीके छाया बहन इनके शुभकरकमलों द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन हुवा.


 

14 अगस  2013्त (ग्वालियर ) मन प्रबंधन प्रशिक्षण. जेवी गंगाराम फॅक्टरी के अधिकारीयों को एक दिवसीय मन प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण बी के ज्योती बहन व आशीष भाईने दिया. शिविर का लाभ 150 कर्मचारीयों ने लिया.


6 अगस  2013्त (डिण्डोरी) राजयोग से मनोबल बढ़ता है – भगवान भाई. आधुनिक जीवनशैली तनाव पैदा कर रही है, तनाव का सीधा सबंध बीमारी से है, राजयोग अभ्यासद्वारा मनोबल को मजबूत कर तनावमुक्त जीवन जीसकतें है यह विचार भगवान भाईने मानसभवन स्थित सेवाकेंद्र पर व्यक्त किए.


 

5 अगस  2013्त (डिण्डोरी) क्रोध में इन्सानसे होती है भूल. भगवान भाई.यहां पर स्थनिय ब्राहमाकुमारीज आश्रममें माऊंट आबू से पधारे भगवानभाई ने प्रेरणादाई प्रवचन दिया. जिससे कई भाई बहन लाभान्वित हूए.


 

23 जुलाई  2013 (ग्वालियर) तनावमुक्ती सिखी एनसीसी कॅडेडने. मुरार स्थित साटा बॅटरीमें चल रहे एनसीसी शिविर मं एनसीसी कैडेटस को तनावमुक्ती का तथा नैतीक शिक्षा का प्रशिक्षण दीया बीके ज्योतीने.

 


 

 

22 जुलाई  2013 (कोरबा) सफलता के मुल मंत्र. विश्व सदभावना भवन के सभागृह सफलता के मुल मंत्र पर बजन उत्तरा ने कहा की योजनाबद्द रितीसे कार्य करने पर सफलता अवश्व मिलती है. इस अवसपर बीके रूकमणी बहन ने उनका सम्मान किया.


 

 

17 जुलाई  2013 (मनाली) शाकाहार प्रसार. शाकाहार सात्विक आहार संदर्भ में ब्रहमाकुमारीयों की ओरसे जागृती.


 

11 जुलाई  2013 (ग्वालियर: महाराजपूर) एक दिवसीय राजयोग शिविर संपन्न. बीके ज्योती, बीके. प्रल्हाद, बीके आशीय  ने किया मार्गदर्शन.


 

 

10 जुलाई  2013 (अहेमदाबाद) इंजिनिअर्स इंडिया लि.में वर्कशॉप. विशेष इंजिनिअर्स के लिए कंपनीके क्षेत्रीय कार्यालय में स्वव्यवस्थापन, तनावमुक्त जीवन आदि विषयपर मार्गदर्शन किया ब्रहमाकुमारी नंदीनी बहनने. अध्यक्षस्थान पर भ्राता जे के खान, अध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित थे.


30 जून  2013 (खण्डवा) प्रकृति के दोहन से केदारनाथ में आया प्रकोप : ब्र.कु. प्रभा मिश्रा. स्थानिय आनंद नगर में भाग्योदय भवन में वह सफलता के पांच कदम विषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. उनके साथ गायक युगरत्न, ब्र.कु. अनिता बहन, इंदौर , ब्र.कु. शक्ति बहन आदि उपस्थित थे.

 


 

26  जून  2013 (गामदेवी) पुलिस भाईयोंके लिए ट्रेनिंग. भ्राता डॉ. सचिन परब तथा अन्य महानुभवोंद्वारा ताडदेव – मुंबई पुलिस उपआयुक्त सशस्त्र पुलिस कार्यालय में विशेष ट्रेनिंग दि

 


 

29 मई  2013 (ग्वालीयर) मार्इंण्ड मॅनेजमेंट प्रशिक्षण संपन्न. राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल, ग्वालियर महाराजपूर के अधिकारी कर्मचारींयो को यह प्रशिक्षण दिया बीके ज्योती, बीके आशीष ने.

 


 

 

27 मई  2013 (नासिक) वसंत व्याख्यानमाला में डा. सचिन. 21 वे शतक में आनेवाली समस्यायें और उनका समाधान इस विषय पर डा. सचिन परब, मुंबईने व्याख्यान दिया.


 

 

20 मई  2013 (मुुंबई मीरारोड) आवो बनाये चमकती दुनिया. बच्चो के लिए ग्रीष्मकालिन शिवीर मंे व्यक्तित्व विकास के तथा कई महत्वपूर्ण विषयोंपर मार्गदर्शन हुआ. बीके सुभा बहन ने सम्बोधित किया.

 


 

18 मई  2013 (टिकरापारा,बीलासपूर) सफलता के सात कदम. बीके प्रभामिश्रा द्वारा तनावमुक्त जीवन एव सफलता के सात कदम पर दिव्य उदबोधन हुआ.


 

 

16 मई  2013 (जमनीपाली) दो दिवसीय स्वप्रबंधन प्रशिक्षण शिविर. कर्मचारी विकास केंद्र एनटीपीसी में आयोजित इस शिविर को ब्राहमाकुमारी तुलसीने सम्बोधित किया. इनके साथ ब्रा.कु. जिते·ारी, ब्रा.कु. रूकमणी आदियोनंेभी मार्गदर्शन किया.

 


 

 

06 मई  2013 (बोरोवली:मुंबई) डॉक्टर्स के लिए विशेष संंमेलन. रिज्युहेनेटींग माइण्ड पावर विषपर नामी ग्रामी डॉक्टर्स की उपस्थिती थी.

 


 

 

12 जून  2013 (संचौर) सकारात्मक सोच ही जीवन में सफलता संभव:भगवान भाई.  यहा पर स्थानिय जैन धर्मशाला में भगवानभाई का प्रवचन आयोजित किया गया. जीसमें उन्होंने सकारात्मक सोच पर मुख्य प्रकाश डाला

 


 

29 मई  2013 (ग्वालीयर) मार्इंण्ड मॅनेजमेंट प्रशिक्षण संपन्न. राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल, ग्वालियर महाराजपूर के अधिकारी कर्मचारींयो को यह प्रशिक्षण दिया बीके ज्योती, बीके आशीष ने.

 


 

 

27 मई  2013 (नासिक) वसंत व्याख्यानमाला में डा. सचिन. 21 वे शतक में आनेवाली समस्यायें और उनका समाधान इस विषय पर डा. सचिन परब, मुंबईने व्याख्यान दिया.

 


 

18 मई  2013 (टिकरापारा,बीलासपूर) सफलता के सात कदम. बीके प्रभामिश्रा द्वारा तनावमुक्त जीवन एव सफलता के सात कदम पर दिव्य उदबोधन हुआ.


 

28 अप्रैल  2013 (मीरा रोड:मुंबई) तनावमुक्ती से तंदूरूस्ती.

शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें शहर के

गणमान्य व्यक्तियों के साथ कई सहभागीयोंने तनावमुक्ती

का संदेश लिया.

 


 

 

24 अप्रैल  2013 (वाशि:नई मुंबई) शिवानी बहन का प्रववन

संपन्न. इस अवसपर बीके संतोषदीदी, झोन इन्चार्ज

महाराष्ट्र तथा आंध्र प्रदेश, बीके शिवानी, बीके सुरेश

बोबेराय, बीके संजीव नाईक, सांसंद सदस्य, बीके

गंगाधर, श्रीमती शिप्ला मोरे, श्री विनती पालेकर आदि

महानुभाव उपस्थित थे.

 

 


 

 

18 अप्रैल  2013 (भूम:उस्मानाबाद) अध्यात्मिक शक्तिसे

नारी संपूर्ण होती – सोमप्रभा बहनजी. नारी सुरक्षा

अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में

समर्थनगर कृष्ण मंदिर में सोमप्रभा बहनजीने उक्त

उद्गार व्यक्त किए. इस समय सखु बहनजी, लता

बहनजी, नगरअध्यक्षा जिजाबाई रोकडे, आशा माली

उपस्थित थे.

 


 

 

06 अप्रैल  2013 (हाँगकाँग) शिवानी बहन और ओबेरायजी की सेवायात्रा.

अवेकिंग विथ ब्राहृाकुमारीज् कार्यक्रम का आयोजन हाँगकाँग सेवाकेंद्र से

आयोजित किया गया.

 


 

alt

 

21 मार्च  2013 (नई देहली). गोल्डन फ्युचर आफ भारत. नेताजी सुभाष ग्राऊंड पर आयोजित नौ दिन से चालेने वाले इस विशाल महोत्सव का

उद्घाटन न्यायमूर्ती जी एस सिंघवी, सर्वोच्च न्यायालय, तथा अन्य महानुभावोंने किया. बहोत सुंदर सेवायें हूई.

 

 


 

 

 

alt

27 फरवरी  2013 (अहेमदाबाद) शिवानी बहन का लेक्चर संपन्न. बॅलेन्स

बीटवीन प्रोफेशनल लाईफ एण्ड होम लाईफ एण्ड रिलेशनशिप विषयपर

एअरपोर्ट,एअरलाईन्स स्टाप,  के लिए आयोजित किया गया. लोटस हाऊस

सेवाकेंद्र की औरसे आयोजित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक स्टाप उपस्थित

था.

 


 

 

 

alt

20 जनवरी  2013 (मा. आबू) अंतरराष्ट्रीय शिविर. केअरफ्री इम्पीरर – द अथॉरटी ऑफ एक्सप्रीयन्स विषयपर पाचंवा अन्तरराष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया ग

 

 


 

 

alt

18 जनवरी  2013 (राजकोट) आय प्लेज फार पीस.  शान्ती के लिए मेरी प्रतिज्ञा अभियान का भव्य आयोजन संपन्न हूआ. नगर नगर में शांती के लिए प्रार्थनापत्र भरवाये गये. बहुत सुंदर सेवा हूई

 

 


 

 

alt

11 जनवरी  2013 (हैद्राबाद) जयंती बहनजी का व्याख्यान. बिर्ला पब्लिक स्कूल में राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी जयंती बहनजी का स्प्रिच्युअल अंडरपीनिंग इश्यु फॉर द क्लायमेट चेंज इश्यु इस विषयपर व्याख्यान संपन्न हूवा.
 

 

 


alt

 

06 जनवरी  2013 (रायपूर, छ.ग.) सुखद जीवन का आधार स्वस्थ्य विचार – शिवानी बहन. आऊटडोअर स्टेडीमय में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने सम्बोधित किया. मंचपर महापौर डॉ. श्रीमती किरमयी नायक, जल संसाधन मंत्री भ्राता रामविचार नेताम जी, फिल्म अभिनेता भ्राता सुरेश ओबेरायजी एव ब्रह्माकुमार ओमप्रकाशजी उपस्थित थे.

 

 

 


 

 

alt

24 दिसम्बर  2012 (नई देहली) अहिंसा परमधर्म अभियान. द टाईम्स गृप

ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रावधान में ब्रहमाकुमारीज का राष्ट्रीय अहिंसा

परमधर्म अभियान का शुभारंभ डॉ. योगानंद शास्त्रीजीने किया. यह

कार्यक्रम सम्यसाई इंटरनॅशनल ऑडोटोरियम में 12.12.12 की

विशेष तिथी को आयोजित किया गया.

 

 

 


alt

14 दिसम्बर  2012(रामपूर) तनावमुक्ती संगोष्टी संपन्न. राजयोग के माध्यम से

तनाव मुक्ती रहने के आयोजित इस संगोष्टी में मुख्य सम्बोधन ब्रह्माकुमार

भगवान भाई, शान्तिवन मा. आबू राजस्थान इनका रहा.एैसाही कार्य कार्यक्रम

सहारनपुर में आयोजित किया गया.

 


 

 

alt

25 नवम्बर  2012 (हैद्राबाद) कुंभकर्ण को जगाओ –

संगोष्टी का आयोजन. शांतीसरोवर रिट्रीट सेंटर

हैद्राबाद में एक अनोखे संगोष्टी का आयोजन

किगया गया. ब्राहमाकुमारीज तथा पंचमामा

अलाईन्स इनके संयुक्त प्रावधान में यह संगोष्टी

का आयोजन हुआ.

 

 


 

alt

23 अक्तुबर  2012 (वाशि:मुंबई) तनावमुक्त जीवनपर व्याख्यान संपन्न. ब्राहमाकुमार प्रेमभाई का तनावमुक्त  जीवन एवं सकारात्मक चिंन्त विषयपर व्याख्यान संपन्न हूआ.


 

alt

03 अक्तुबर  2012 – (फरिदाबाद) विश्वशांती एक्सप्रेस सेवार्थ शुरु.  राजयोग संदेश देने वाली विश्वशांती एक्सप्रेस को बहन शारदा राथोरे, मुख्य संसद सचिव, हरियाणा हरी झंडी दिखाकर शुरु की.  सुरक्षा तथा शंाती का संदेश देने हुेतू यह एक्सप्रेस शहर शहर जायेगी

 


 

alt

02 अक्तुबर  2012 – (ग्वालियर) शिवानी बहन का कार्यक्रम आयोजित. बैजाताल मोतीमहल मंे यह कार्यक्रम 6 से अक्तुबर  2012 और बैजातल में 7 अक्तुबर  2012 को आयोजित होंगा


alt

02 सितम्बर  2012 (वाशी:नईमुंबई) पुलिस भाईयोंने लिए तनावमुक्ती का अनुभव. पुलिस कमीशनर के साथ 100 पुलिस भाईयोंको तनावमुक्ती का संदेश बीके शिला ने दिया.

 


 

alt

01 सितम्बर  2012 (गोवा) टिमबलो ग्रुप को राजयोग संदेश. बीके स्नेहा बहन और श्रेया बहनने दिया मोटिवेशनल ट्रेनिंग, राजयोग संदेश इस अवसपर बीके शोभा बहन उपस्थित थे.


alt

27 अगस्त  2012 (भोपाल) गर्व्हनर महोदय को दिया राजयोग संदेश.  ब्रह्माकुमारीयों द्वारा आहूत तनावमुक्त व्यसनमुक्ती महायज्ञ एक अनुठा प्रयास है यह प्रतिपादन मध्य प्रदेश के गव्हर्नर महामहिम रामनरेश यादवजीने किया. उन्होने 11 दिवसीय तनाव मुक्ति क्रोध मुक्ती व्यसनमुम्ती महायज्ञ का शुभारम्भ किया

 

___

25 जुलाए (नई देहली) शिवानी बहन परमात्म शक्ति तथा अनुभूती कार्यक्रम संपन्न


 

13 जून 2012 (ग्वालियर) राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर के आधिकारियों व कर्मचारियों को मन प्रंबध‍न का शिविर कराने के पश्चात ग्रुप फोटो में बीके ज्योति, संचालिका महाराजपुर सेवाकेन्द्र ।

__

 

14 अप्रैल 2012 उडवाडा – अलविदा तनाव शिविर का आयोजन. प्लेटिनम ज्युबिली के उपलक्ष में अलविदा तनाव इस शिविर का उदघाटन किया जीतेंद्र भाई तडेंल, अध्यक्ष हेल्थ कमिटी, अजयभाई पटेल, सरपंच, बीके रंजनाबहन, बीके मंगला बहन तथा 75 वीआयपीयोंने.

 

__

स्ट्रेस फ्रि लिवींग लेक्चर संपन्न.

 

10 फरवरी 2012 (कोलाबा:मुंबई) स्ट्रेस फ्रि लिवींग लेक्चर संपन्न. बी.के. गायत्री बहन तथा डा. गीरीष पटेल इनका व्याख्यान नवल डॉकयार्ड, मुंबई में संपन्न हूआ.


 

आयआयटी ट्रेनिंग सेन्टर में भगवानभाई

 

05 जनवरी 2012 (चितौडगढ) आयआयटी ट्रेनिंग सेन्टर में भगवानभाई. इस सेंटर में भगवान भाई का प्रवचन संपन्न हुआ. आयआयटी के छात्र को उन्होने स्मरणशक्ति के विकास के बारमें मे बताया.


नकारात्मक सोच ही तनाव की जड – भगवान भाई

 

02 जनवरी 2012 (निमच) नकारात्मक सोच ही तनाव की जड – भगवान भाई. सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से सदैव स्वस्थ रहता है। नकारात्मक सोच ही टेंशन की मूल जड़ है जिससे अनेक प्रकार के मानसिक व शारीरिक रोग उत्पन्न होते हैं।


पॉझिटिव थाट में शिवानी बहन 

01 जनवरी 2012 (मा.आबू) पॉझिटिव थाट में शिवानी बहन. मोटिवेशनल मॅगेजिन पॉजिटिव थाट में शिवानी बहन का इंटरव्यु प्रकाशित हूआ.


मध्यवर्ती रेल्वे में व्याख्यान संपन्न

 

27 दिसंबर 2011 (कुलाबा:मुंबई)   इमोशनल स्टेबिलीटी फार सेल्फ एम्पावरमेंट इस विषयपर रेल्वे के अफसर तथा स्टाप के लिए बहन गायत्री, स्वामीनाथन जी, आदियोंने दिया व्याख्यान. इस अवसरपर भ्राता जे.एस.गुप्ता मुख्य अभियंता, प्लॅनिंग भी उपस्थित थे.



शिवानी बहन का व्याख्यान संपन्न

 

03 दिसंबर 2011 (पिंपरी:पूना)  अमृत महोत्वव के उपलक्ष्य में प्रियदर्शनी सोशल गृप के सहयोग से रॉयल वल्र्ड स्कूलमें शिवानी बहन का व्याख्यान संपन्न.शिवानी बहन का व्याख्यान संपन्न हुआ. इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन बी.के.पारू, बी.के.उषा, बी.के.सुरेखा ने किया.


तत्ववेत्ताओं का सम्मेलन संपन्न 

27 नवम्बर 2011 (रशिया) Renaissance-of-Living-Values विषयपर सेंट पिटरबर्ग स्थित सेवाकेंद्रपर व्भििन्न फिलॉसाफरर्स का सम्मेलन उत्साहसे संपन्न हुआ.


23 अक्तुबर 2011 (पुना) सोल अर्थात् सोल अर्थात् SOUL (Secret of Ultimate Living) कार्यक्रम संपन्न.मॉडर्न कॉलेज पुना में यह कार्यक्रम आयोजित किया जिसको डा. सचिन परब ने मुख्य सम्बोधन दिया. 


17 अक्तुबर 2011:(पुना) इनरस्पेस पॉझेटिव्ह अॅटिट¬ुड फार सक्सेस सम्पन्न. पुना शहर में इनर स्पेस सोसायटी अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बहन दिपा, मुंबई, बहन सुनिता ने किया मुख्य सम्बोधन


चुझ चेंज एण्ड बीकम कार्यक्रम

24 सितम्बर 2011 (युएसए) चुझ चेंज एण्ड बीकम कार्यक्रम. 18 से 35 उम्र के युवावर्ग के लिए प्रेरणादाई शिविर संपन्न.


इंटरफेथ कॉन्सील में ब्रह्माकुमारी का सहभाग

 

20 सितम्बर 2011 (युएसए) इंटरफेथ कॉन्सील में ब्रह्माकुमारी का सहभाग. 9/11 के आतंकवादी हमलों के दसवें वर्ष के उपलक्ष में इंटरफेथ कॉन्सील के सदस्योंने नेवेडा विश्वविद्यालय में शांती सदभावना की प्रतिज्ञा दोहराई


 

तनाव भरे जीवन में राजयोग एक मस्त इलाज

19 सितम्बर 2011 (चंद्रपूर) तनाव भरे जीवन में राजयोग एक मस्त इलाज – डा. सचिन परब.  इंडियन मेडिकल असोसिएशन और ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त प्रावधान मंे आयोजित कार्यक्रम में हजारो लोगों ने लिया व्यसनमुक्ती का संदेश.

   

श्रीगणेशजी का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया बच्चोंने

 

13 सितम्बर 2011 (राजकोट) श्रीगणेशजी का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया बच्चोंने. श्रीगणेशजी के चैतन्य रुपकी झाँकी बनकर श्रीणेशजीके हर कर्तव्य तथा गुणों का आध्यात्मिक स्पष्ट किया बच्चोंने.
 

 

 


 

 “स्वस्थ जीवन जीने  की कला”

11 सितम्बर 2011 पानीपत- “स्वस्थ जीवन जीने  की कला” कार्यकर्म के  उदघाटन में दीप प्रज्जोअलन करते हुए बी के सरला,बी के चंद्रशेखर , पी सी मित्तल चीफ एन्जिनिएर पानीपत थर्मल,बी के भारत भूषण और अन्य


 

06 अगस्त 2011(देहरादून) खूश रहने का नाम है जिन्दगी – ब्र.कु शिवानी बहन, देहरादून-सुभाष नगर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वर्गो के 600 से अधिक अतिविशिष्ट व्यक्तियोंने भाग लिया. ब्र.कु प्रेमलता बहन, अध्यक्षा, धार्मिक प्रभाग, देहरादून तथा ब्र.कु मंजू बहन ने किया सफल आयोजन 

 


03 मई  2011(देहली :पंचमविहार)  बोस्को पब्लिक स्कूल ग्राउण्ड, पंचमविहार देहली में ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का प्रवचन संपन्न

 


 

27 जनवरी  2011 : (मुंबई:गामदेवी) अर्चना ट्रस्ट, रोटरी क्लब, मुंबई चार्टड अकाउण्टस् सोसायटी, संगीत कला केंद्र, भारतीय विद्याभवन आदिमे  शिवानी बहन का व्याख्यान सम्पन्न. (News from BK NIHA,Gamdevi Centre, Mumbai, gamdevi.mum@bkivv.org)

 


 

 

 

14 मई  2011(पुना:क्वार्टरगेट) राजयोग मेडिटेशन से आयटी क्षेत्र के व्यक्तियों को तनाव व्यवस्थापन करना आसान – प्रो.ई.व्ही.स्वामीनाथन. दो दिवसीय आय.टी. क्षेत्र और तनाव व्यवस्थापन विषयपर कार्यशाला संपन्न. आयटी इंजिनिअर्सने कि राजयोग अभ्यास द्वारा तनावमुक्ती की अनुभूती



31 दिसम्बर 2010 (मुंबई:सांताक्रुज-ईस्ट) A cup of coffee with God स्प्रिच्युअल कॅफे-नामक अदभूत कार्यक्रम का आयोजन. इस कार्यक्रम विशेषता: यह है की इसमें कोईभी लेक्चर, भाषण,  प्रेझेंटेशन,चर्चाएंे नही थी केवल अंतरीक शक्तियों को उजागर करना.


 

 

30 दिसम्बर 2010 ( (मलाड) सब के टीवी एक्सीकेटीव  के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम का आयोजन सम्पन्न.


10 अक्तुबर 2010 – (सिरसा) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में – कार्यक्षेत्र में सर्वात्तम लक्ष विषयपर प्रवचन संपन्न ब्र.कु. रामनाथभाई तथा ब्र.कु. हरीष भाईने (मधूबन) किया मुख्य सम्बोधन,

 


 

22 अगस्त 2010 – (जलगांव) खुशनुमा तथा स्वस्थ्य जीवन जीने की कला विषयपर सम्बोधित किया प्रो. स्वामीनाथन् ने, जलगांव में विभिन्न व्याख्यानों का आयोजन सम्पन्न |

—————————————————————————————————————

09 जुलाई 2010 : (भुवनेश्वर) `खुशहाल जीन्दगी का रहस्य` विषय पर अन्तरराष्ट्रीय व्यवस्थापन प्रशिक्षिका ब्रह्माकुमारी शिवानी बहनने सम्बोधित किया लगभग हजार अतिविशिष्ट व्यक्तियों को.


14 जुन 2010 (चंदिगढ़) जर्नी टुवर्डस ए ब्लिसफुल लाईफ विषय पर ब्रह्माकुमारी शिवनी बहन के प्रवचन संपन्न


05 मई 2010 -स्प्रिच्युअल डिसकव्हर कार्यक्रम संपन्न.

 


 

05 मई 2010 – मेंगलौर : लॉ कॉलेज में ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का प्रवचन संपन्न.
 


29 मई 2010 (मुंबई) अप्टेक कम्प्युटर के विद्यार्थीयों के लिए मेमोरी म्ॉनेजमेंट वर्कशॉप सम्पन्न

 



02 अप्रैल 2010  : नेपाल गंज (नेपाल) बी.के. स्वामीनाथन भाईजी का सिक्रेटस् आफ ब्युटी आफ लाईफ विषयपर प्रवचन संपन्न. इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया मुख्य अतिथी हरीराम कोईराला, मुख्य न्यायमूर्ती नेपालगंज, बी.के. प्रणिता, संचालिका पश्चिमक्षेत्र ब्रह्माकुमारीज नेपाल,

__

 

30 मार्च बौरहवा -नेपाल: ब्र.कु. स्वामीनाथन भाईने डायल्युटींग स्ट्रेस विषयपर दिया व्याख्यान इस कार्यक्रममे विभिन्न बँकोके व्यवस्थापक तथा संचालक, कंपनीके संचालक, प्रिन्सीपल, डॉक्टरर्स, क्लब, सामाजिक संस्था, पुलिस अफसर, राजनेता, माध्यमकर्मी तथा व्यावसायिक और उयोगपतीयोंने सहभाग लिया.



27 मार्च 2010 – वलसाड मा्इंड पावर, मेमोरी पावर अण्ड न्य्ुरोबीस विषयपर ग्रीनीज बुक ऑफ रेकार्डधारक और मेमोरी गुरु बी.के.चंद्रशेखर इनका सम्बोधन संपन्न. इसविषयपर सेमिनार का उद्घाटन करतें हूए भ्राता दौलतभाई देसाई विधायक, डॉ. विमला लालभाई, समाजसेवक तथा इंडस्ट्रेलिस्ट, बी.के. रोहितभाई, राजयोगीनी बी.के.रंजना बहन, प्रोफेसर दिपेश श्हा, डॉ. निलम नाईक.


21 मार्च  2010 – लखनौ – ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न.अधिक जानकारी..


 

4 मार्च 2010 कोल्हापूर – `सायन्स आफ हेप्पीनेस` विषयपर कोल्हापूर मेडिकल कॉलेज में डॉ. बी.के. प्रशांत काकोडे केब्रींज, युके इनका व्यायान संपन्न. 
कोले अस्पताल को दिए भेट में डॉ. कोले, डॉ. वौशाली बहन, डॉ. एस.आर.पाटील, भ्राता झंवर, बीके महादेवी बहनजी के साथ किया वार्तालाप.


26 फरवरी :2010  इंदौर – स्व-चेतना में परिवर्तन लाने सेही सदा काल की खुशी संभव – ब्र.कु. शिवानीबहन. `यात्रा सुखद जीवन की और` विषयपर त्रीदिवशी ध्यान शिबिर को आस्था चौनल फेम ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने सम्बोधित किया. पाँच हजार से भी ज्यादा व्यक्ति लाभान्वित हूए.



25 फरवरी :2010  अहमदाबाद : लाईट हाऊस सेवाकेंद्रद्वारा श्रीनाथ पार्टी प्लॉट में आयोजित शिवानी बहन के कार्यक्रम `जीवन की चुनौतियों का आध्यात्मिक समाधान` विषयपर प्रवचन संपन्न. उदघाटन समारंभ में मंच पर दिखाई दे रहे हैं – शिवानी बहन, ब्र.कु. सरला दीदी, अध्यक्षा गुजरात क्षेत्र, ब्र.कु. शारदा, ब्र.कु भारती.


 
23 फरवरी 2010  : मुंबई बोरवली – एक अद्वितीय कार्यशाला का आयोजन बोरवली में किया गया विषय था – इमर्जगींग द लाईट विदीन. इसकी विशेषता थी की राजयोग एज्युकेशन अॅण्ड रिसर्च फाऊंडेशन के 18 प्रभाग के प्रतिनिधी के रुप में उस क्षेत्र के अग्रणी व्यक्तियों की मंचपर उपस्थिती. इस सेमिनार में 1200 से अधिक अतिविशीष्ट व्यक्तियोंने सहभाग जताया.


21 फरवरी 2010 : पुना – रायल रेसिडन्सि क्लब में कॉल आफ टाईम विषय पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिलू बहनजीका सम्बोधन संपन्न. इस अवसर पर राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी संतोषदीदीजी (क्षेत्रीय निर्देशिका महाराष्ट्र तथा आंध्रप्रदेश) ने भी अपने विचार प्रगट किए |


 


18 फरवरी –
2010  रेणुकोट : रामलिला मौदान पर `आध्यात्मिक नवजागरण की एक शाम` कार्यक्रम संपन्न | बी.के. सुरेंददीदीजी, बीके सरोजदीदी, भ्राता अरुण कुमार, भ्राता डी.के. कोहलीजी, आदि मान्यवरों उपस्थित थे |


 


18 फरवरी –
2010  गुरगांव, सरस्वती विहार – ब्रह्माकुमारी शिवानी बहनद्वारा महाशिवरात्री के आध्यात्मिक रहस्य पर डीएलएफ कम्युनिटी सेंटर में प्रवचन संपन्न. भ्राता श्री. सुनिल शास्त्री पूर्व विधायक तथा लालबहादूरशास्त्रीजी के पूत्र मुख्य अतिथी के रुप में रहे. भ्राता राजेश ख्ुल्लर, कमीशनर महानगरनिगम थे कार्यक्रम के अध्यक्ष.



18 फरवरी –
2010 वाराणसी – ब्रह्माकुमारी शिवानीद्वारा खुशनुमा जीवन जीने की कला चार दिवसीय कार्यक्रम संपन्न.


 


11 फरवरी :
2010  माउण्ट आबू दादी हृदयमोहिनीजी, सहमुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा दसवाँ अन्तरर्राष्ट्रीय कुमारी शिविर एक्सपीरीयन्स द जॉय आफ फ्लार्इंग का उद्घाटन संपन्न. यह शिविर 5 फरवरी से शुरु हूआ इसमें 23 देश से 85 कुमारीयोंने हिस्सा लिया.


2 फरवरी 2010 (देहली) राजयोग अभ्यास किया राष्ट्रीय सेवा योजना (एनसीसी) के छात्रोंने, ब्रह्माकुमारी शुक्लाबहन तथा ब्रह्माकुमारी शिवानीबहन द्वारा गणतंत्र दिन के अवसर छात्रों को किया संबोधन.


31 जनवरी 2010  (नई देहली) वसंतविहार में ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का `राजयोगद्वारा स्वयंके आंतरीक शक्ति एंव सत्यता का विकास` विषयपर आध्यात्मिक सम्बोधन.
विभिन्न क्षेत्र के सातसौ से ज्यादा गणमान्य व्यक्ति लाभान्वित.


 


29 जनवरी 2010  : (गुरगाव :ओआरसी) भ्राता डाँग व्हान जंग POSCO ENC कंपनी, कोरिया के अध्यक्ष ने ओमशान्ति रिस्ट्रीट सेंटर को भेंट दि. राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी आशा बहनजी तथा ब्र.कु. प्रभा बहनजीने उनका अभिनंदन किया.


 

जबलपूर – 24 जनवरी 2010 -`आओं गुणवान बनें हम` विषयपर व्याख्यान संपन्न
जबलपुर कटंगा कॉलोनी -मासिक व्याख्यानमाला `आओं गुणवान बनें हम` के अंतर्गत 24 जनवरी को क्षमा वीरों का भूषण विषय पर आयोजित व्याख्यान में भ्रता आशुतोष श्रीवास्तवजी कुलपती, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, मंच पर बौठे हू मध्यप्रदेश के उप महाधिवक्ता भ्राता विजय शुक्लाजी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ चिकित्सक भ्राता डॉ. राजेश धीरावाणीजी तथा ब्र.कु. विलमा बहन


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *