लाईव्ह अपडेट : शुभवार्ता >> बीकेवार्ता पाठक संख्या एक करोड के नजदिक - दिनदूगीनी रात चौगुनी बढरही पाठकसंख्या बीकेवार्ता की ---- पाठको को लगातार नई जानकारी देनें मेे अग्रेसर रही बीकेवार्ता , इसी नवीनता के लिए पाठको का आध्यात्तिक प्यार बढा ---- सभी का दिलसे धन्यवाद --- देखीयें हमारी नई सेवायें >>> ब्रहमाकुमारीज द्वारा आंतरराष्टीय सेवायें | ब्रहमाकुमारीज वर्गीकत सेवायें |आगामी कार्यक्रम | विश्व और भारत महत्वपूर्ण दिवस | विचारपुष्प |
11 फरवरी 2014 (लंदन) दादीजी का आध्यात्मिक सम्बोधन. स्प्रिच्ुअल कनव्हरसेशन विथ दादाजी, यह कार्यक्रम ग्लोबल कोपरेशन हाऊस लंदन में लिया गया. काफी प्रभावशाली रहा.
04 जनवरी 2014 (पोलंड) क्लायमेट चेंज. र्वासो, पोलंड में ब्रहमाकुमारीज् का क्लायमेंट चेज विषय पर सम्मेलन संपन्न हुआ.
30 दिसम्बर 2013 (अमरिका) डा. बीन्नी बहन की अमरिका सेवायात्रा. बीके डा. बीन्नी बहन के राजयोग ध्यानाभ्यास विषयपर विशेष व्याख्यान संपन्न हुए.
27 दिसम्बर 2013 (शिकागो) डॉ. बीन्नी बहन का शिकागो में व्याख्यान. स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में बीके डा. बीन्नी बहन का राजयोग ध्यानाभ्यास विषयपर विशेष व्याख्यान संपन्न हुआ.
19 दिसम्बर 2013 (ब्राज़िल) निर्मलादीदीजी की ब्राज़िल सेवायात्रा. सेलिंग द वेव्ज् आफ पीस एण्ड हेप्पीनेस विषयपर निर्मलादीदीजी का विशेष व्याख्यान फिस्टा शहर में आयोजित किया गया. दीदीजी के ब्रााजील सेवायात्रा में कई व्याख्यान संपन्न हुए.
01 दिसम्बर 2013 (युरोप) शिलू बहन की युरोप यात्रा.
19 नवम्बर 2013 (पोलंड) क्लाईमेंट चेंज में ब्राहृाकुमारीज् सहभाग. युनाईटेड नेशन्स द्वारा 19 वी क्लाईमेट चेंज कॉन्फ्रन्स में ब्राहमाकुमारीज् का विशेष सहभाग रहा बहन जयंतजी ने विशेष व्याख्यान इस संदर्भ में दिया.
__
04 नवम्बर 2013 (न्यूयॉर्क) शिपींग एवीशन टुरिझम सर्विस. प्रभाग की औरसे टाईम्स स्केवअर, न्यूयॉर्क, अमरिका में महाराष्ट्र टुरिझम डेव्हलमेंट कार्पोरेशन के मेगा कल्चर इन्वेंट में सेवायें हूई
__
20 अक्तुबर 2013 (हैद्राबाद) रशियन कल्चर ग्रुप. सेंट पिटरबर्गने नवरात्री महोत्सव के उपलक्ष में अंतर्गत नामपल्ली मैदान में पारंपरिक संस्कृती को प्रस्तुत किया जिसमें ब्रहमाकुमारीज का सक्रीय सहभाग र
15 अक्तुबर 2013 (मारिशयस) बीके भारतभूषण की सेवायात्रा. पाँच विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमोंसे राजयोग संदेश पहूंचाया गया
01 सितम्बर 2013 (बाली) भ्राता अशोक गावा जी के सेवायात्रा. इस अवसरपर शिवलिंग पदयात्रा, तथा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
31 अगस 2013्त (रशिया) स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.ाारतीय मूल निवासीयोंने भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनया तथा इस अवसपर पर भ्राता गांधी, सेंट पिटर्सबर्ग में भारत के कॉन्सील को राखी बांधी गई.
9 अगस 2013्त (सॅन फ्रान्सीसो:युएसए) गायक यशुदासजी को राजयोग संदेश. सुप्रसिदध गायक यशुदासको बहनों ने राखी बांधी तथा राजयोग संदेश दीया.
8 अगस 2013्त (ऑस्फोर्ड:युके) पीपी:पीस इन द पार्क. ग्लोबल रिट्रीट सेंटर में 12 से 14 जुलाई 2013 में यह सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बहोत उत्साहसे विभिन्न विषयोंपर व्याख्यान हुए.
30 जुलाई 2013 (तग्यताय : फिलिपाईन) राजयोग शिविर संपन्न. इनर पीस अॅण्ड इनर पावर : राजयोग इटेंन्सीव विषय शिविर संपन्न हुआ.
28 जुलाई 2013 (पीसविलेज) दादीजीकी सेवायात्रा. दादीजीने पीस विलेज को भेट दी इसदौरान कई सेवाओं के कार्यक्रम आयोजित किए गये.
25 जून 2013 (मॉरिशयस) मॉरिशयस निवासीयों को राजयोग संदेश. बीके रामलोचन भाई ने मॉरिशयस निवासी महात्मा, सन्यास तथा पंडीत आदि विद्वानों को राजयोग संदेश दिया. उनके साथ हरगोविंद भाई भी उपस्थित थे
30 मई 2013 (लंदन) लिवींग अवर वैल्यूज किताब प्रकाशित दादी जानकीजीके शुभकरकमलोंद्वारा कॉन्फ्रेन्स हॉल डायमण्ड हाऊस लंदन में यह प्रकाशन संपन्न हुआ
26 मई 2013 (ब्राजील) दीदी सुदेशजी की ब्राजील सेवायात्रा. इस दौरान वे रेजीना डि अससी, अध्यक्ष मल्टी रिओ टीवी चॅनल, तथा कइं महानुभावोंसे सेवावार्तालाप की, मदरडे निमित्त विशेष कार्यक्रम में भी सहभाग लिया
25 मई 2013 ( कॅरेबीन) वैल्यू बेस्ट पेरेंटींग कार्यक्रम संपन्न. बहन मेरी जीन, कानडा ने बच्चो और उनके मातापिता के लिए सुंदर कार्यक्रम तैयार किया जिसमें 15 मातापिता ओर 10 बच्चे सम्मिलित हुये , गयाना, सुरिनेम, त्रिनिदाद में भी बहोत अच्छी ई·ारीय सेवायें हो रही है.
11 मई 2013 (सन फ्रान्सीस्को) श्रीश्री रवीशंकरजी से ज्ञानवार्तालाप. बीके चंद्रू ने इस ज्ञानवार्तालाप में सहभाग किया.
05 मई 2013 (मलेशिया) भ्राता केन की ब्रााझिल, साऊथ अमेरिका सेवा यात्रा. इन दौरानउन्होंने मॅनेजमेंट, ह्रुमन रिसोर्सेस, हेल्दी रिलेशनशिप आदि विषयपर मुख्य संबोधन दिया.
04 जून 2013 (रशिया) द इनवैल्यूबल गीप्ट - कार्यक्रम संपन्न. संेंट पीटर्सबर्गजी के 310 वे एनव्र्हसरी निमित्त आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नामीग्रामी मान्यवरोंने सहभाग लिया. उसमें भ्राता वलाडिमिर खावीन्सन, युरोपंीयन रिजनल अध्यक्ष, आयएजीजी ने मुख्य संबोधन किया.
26 मई 2013 (ब्राजील) दीदी सुदेशजी की ब्राजील सेवायात्रा. इस दौरान वे रेजीना डि अससी, अध्यक्ष मल्टी रिओ टीवी चॅनल, तथा कइं महानुभावोंसे सेवावार्तालाप की, मदरडे निमित्त विशेष कार्यक्रम में भी सहभाग लिया
25 मई 2013 ( कॅरेबीन) वैल्यू बेस्ट पेरेंटींग कार्यक्रम संपन्न. बहन मेरी जीन, कानडा ने बच्चो और उनके मातापिता के लिए सुंदर कार्यक्रम तैयार किया जिसमें 15 मातापिता ओर 10 बच्चे सम्मिलित हुये , गयाना, सुरिनेम, त्रिनिदाद में भी बहोत अच्छी ई·ारीय सेवायें हो रही है.
11 मई 2013 (सन फ्रान्सीस्को) श्रीश्री रवीशंकरजी से ज्ञानवार्तालाप. बीके चंद्रू ने इस ज्ञानवार्तालाप में सहभाग किया.
10 मई 2013 (बेंगलौर) पिंकथॉन आंतरराष्ट्रीय महिला प्रतियोगिता. महिलाओं के ब्रोस्ट कॅन्सर के प्रति जागरुकता हेतु आयोजित इस प्रतियोगीता में बीके आंबिका बहनने राजयोग संदेश दिया
05 मई 2013 (मलेशिया) भ्राता केन की ब्रााझिल, साऊथ अमेरिका सेवा यात्रा. इन दौरानउन्होंने मॅनेजमेंट, ह्रुमन रिसोर्सेस, हेल्दी रिलेशनशिप आदि विषयपर मुख्य संबोधन दिया.
14 अप्रैल 2013 (अमरिका) पीस वीलेज में महाशिवरात्री
महोत्सव. सेवाकेंद्र की औरेसे परमात्मा शिव के अवतरण
दिवस मनाया गया. इस प्रथम सिजन में सेवाधारीयों का
विशेष शिविर भी आयोजित किया गया.
12 अप्रैल 2013 (कोलोंबो) ज्योर्तिलिंगम् दर्शन. कोटाहेना सेवाकेंद्र
की औरेसे परमात्मा शिव के विराट ज्योर्तिलिंगम् दर्शन
कार्यक्रम का लाभ बीस हजार से उपर श्रद्धालुओंने दर्शन का
लाभ लिया.
10 अप्रैल 2013 (कॅलिर्फोनिया:अमरिका) अनुभूती रिट्रीट में
ज्योर्तिलिंगम् दर्शन. सेवाकेंद्र की औरेसे परमात्मा शिव के विराट
ज्योर्तिलिंगम् दर्शन कार्यक्रम का लाभ बीस हजार से उपर
श्रद्धालुओंने दर्शन का लाभ लिया.
06 अप्रैल 2013 (हाँगकाँग) शिवानी बहन और ओबेरायजी की सेवायात्रा.
अवेकिंग विथ ब्राहृाकुमारीज् कार्यक्रम का आयोजन हाँगकाँग सेवाकेंद्र से
आयोजित किया गया.
04 अप्रैल 2013 (जगन्नाथ पुरी) ब्रहमाकुमारीज युरोपस्थित निर्देशिका जयंती बहन की सेवा यात्रा. इस अवसर पर गॉड पावर फार गोल्डन एरा कार्यक्रम काे उन्होने सम्बोधित किया, रेडिओ, टीवी अखबार में सुंदर सेवा समाचार प्रकाशित हूआ
22 फरवरी 2013 (अमरिका) नये वर्ष पर विश्वशांती के लिए प्रार्थना.
साक्रामेंटो, कॅलफिोर्निया आदि राज्योंमें विविध धर्मोंपर
वि·ाास रखने वाले प्रतिनिधीयों जगहपर विश्वशांती हेतु
प्रार्थना सभा के आयोजन में राजयोग संदेश
___
19 फरवरी 2013 (कासा बलांका : नॉर्थ अमरिका) नये सेवाकेंद्र का उद्घाटन.
मोरोक्को स्थित राजयोग सेवाकेंद्र का उद्घाटन राजयोगीनी जंयती बहनजीने
किया.
___
29 दिसम्बर 2012 (नेपालगंज:नेपाल) प्रथम राष्ट्रपती
महोदय को इश्वरीय संदेश. महामहिम मा. भ्राता राम
बरन यादवजी को काठमांडू स्थित राष्ट्रपती निवास को
बीके दुर्गा बहनजी ईश्वरीय संदेश दिया. इस अवसरपर
पर ब्रहमाकुमारीज गतिविधीयों की जानकारी दी.
28 दिसम्बर 2012 (विदेश की सेवायें) एनसी/सीसी रिट्रीट द्वारा
विदेश में सुंदर सेवायें हूए. यहाँपर वरीष्ठ राजयोगी
ब्रहमाकुमारी भाई बहनों का मार्गदर्शन मिला.
26 दिसम्बर 2012 (भैरहावा:नेपाल) प्रधानमंत्रीजी को राजयोग
संदेश. डा. बाबूराम भट्टाराय, प्रधानमंत्री नेपाल गणराज्य इनको
ब्रहमाकुमारी शांती दीदी, निर्मला बहन ने राजयोग संदेश दिया
तथा संस्था की गतिविधीयों की जानकारी दी.
26 दिसम्बर 2012 (भैरहावा:नेपाल) प्रधानमंत्रीजी को राजयोग
संदेश. डा. बाबूराम भट्टाराय, प्रधानमंत्री नेपाल गणराज्य इनको
ब्रहमाकुमारी शांती दीदी, निर्मला बहन ने राजयोग संदेश दिया
तथा संस्था की गतिविधीयों की जानकारी दी.
09 दिसम्बर 2012(दोहा) क्लायमेट चेंज संमेलन में ब्रह्माकुमारीज. 18 वीं युनाईटेट
नेशन क्लायमेट चेंज संमेलन (कोप-18) में ब्रह्माकुमारीज् की सक्रीय सहभागीता.
हजारों लोगां तक पहूंचा ईश्वरीय संदेश
18 नवम्बर 2012 (आबू:पाण्डवभवन) रशिया के भाईबहनों का
समपर्ण समारोह. बाबा के यज्ञ में 10 से 20 वर्ष से सम्पूर्ण
सेवायें दे रहे रशिया के 7 बहनें और 2 भाईयों का समपर्ण
समारोह मनाया गया.
15 नवम्बर 2012 (हैद्राबाद) कन्वहेंशन फार बायोडायव्हरसीटी संपन्न. 193
देशों में यह उपक्रम आयोजित करने पर एक एक कार्यक्रम का
आयोजन किया गया.
14 नवम्बर 2012 (मॉरिशीयस) वि·ाशांती के लिए एकठ्ठा स्वाक्षरी. वि·ा
मंें शांती, अमन, भाईचारा बनाने हेतु प्रार्थना कर हस्ताक्षर करने का
अभियान आयोजित किया गया.
13 नवम्बर 2012 (मॉरिशीयस) डा. निर्मलाबहन का व्याख्यान :कॅपीटलसिटी इनर स्पेस में
विद्यार्थीयों को किया सम्बोधित
30 अक्तुबर 2012 (मॉरिशीयस) डॉ. निर्मलाबहन की मॉरिशयस सेवायात्रा. इस सेवा यात्रा में कई जगह पर प्रवचन / व्याख्याना दिए.
08 अक्तुबर 2012 (कुचिंग - मलेशिया) अवेकिंग द पावर विदीन संपन्न. भ्राता चार्लि हॉग, ऑस्ट्रेलिया ने इस पर अपना
मुख्य संबोधन कहा. कुचिंग, मलेशिया स्थित ब्राहमाकुमारीज सेवाकेंद्रने यह कार्यक्रम आयोजित किया.
04 अक्तुबर 2012 (सैक्रामेंटो:अमरिका) डॉ. सविता द्वारा ईश्वरीय संदेश. डॉ सविता, मधुबन की विदेश सेवा यात्रा मंें कई जगह पर ईश्वरीय संदेश. बहन हंसाजी का विशेश सहयोग.
29 सितम्बर 2012 (सुरबया:इंडोनिशिया) ब्रहमाकुमारी उषा बहन की सेवा यात्रा. इंडोनिशिया के सुरबया तथा डेनपसर में स्ट्रेस मॅनेजमेंट तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयोंपर लेक्चर दिये.
29 जुलाई 2012 - युएसए:अनुभूती सेंटर – अवेकिंग द ड़ीमर वर्कशॉप कार्यक्रम संपन्न्
28 जुलाई 2012 ( रशिया) शिलू दीदी की रशिया यात्राा सेंट रशिया - सेंट पिटर बर्ग , पीस हॅपीसनेस थू गॉडस पावर आदि कार्यक्रम लिए
27 जुलाए (बेजिंग चायना) दादी गुलजारजी की चीन सेवायात्रा.
26 जुलाए (ब्राजील) जयंती बहन : परमात्म शक्ति तथा अनुभूती कार्यक्रम संपन्न
23 जुलाए (डरबन) रामनाथभाईजी ने किया सम्बोधित. दादी रतनमोहिनीजी की सेवायात्रा.
22 जुलाए (डरबन) ग्लोबल पीस हाऊस में दादी रतनमोहिनीजी.
21 जुलाए (डरबन) दादी रतनमोहिनीने सम्बोधित किया जीपीएच में दादी रतनमोहिनीजी की सेवायात्रा.
20 जुलाए (डरबन) दादीजी का जोरदार स्वागत किया डरबनवासीयोंनेण् दादी रतनमोहिनीजी की सेवायात्रा.
18 जुलाए (नैरोबी) देहली ग्रुप और पूर्व आफ्रिका स्टुटंड का स्नेहममिलन. मम्मा दिवस के उपलक्ष में आफ्रिका रिटीट सेंटर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
06 जुलाई 2012 (लंडन) ग्लोबल रिटीट सेंटर में पिसपार्क मोहक वातावरण. "Peace in the Park - The Festival of Spirit"युके स्थित ब्रहमाकुमारी मंदाने पीसपार्क की कार्यक्रम और उपक्रमों की विशेष्ताएँ बताई देखिए -www.globalretreatcentre.org
__
05 जुलाई 2012 ('मलेशिया) मिलीनियन्स युथ गॅदरिंग संपन्न. हरी भिलाई नगर में राष्टद्यीय युवा दिवस के अवसरपर यह कार्यक्रम लिया गया- 200 युवाओंने इसमे भाग लिया-
__
22 जून 2012 (इंडोनिशिया) वि·ा हिंदू परिषद बाली में संपन्न. दादी जानकीजी का राजयोग परिचय संबोधन.
__
21 जून 2012 (जापान) दादी गुजजारजी की जापान सेवायात्रा.
__
16 जून 2012 (सनफ्रान्स) अवेकन इनर पावर्स एण्ड एक्सप्रिरीयन्स गाडली प्रोटेक्शन. भ्राता ब्रजमोहन भाईजी के मुख्य संबोधन में यह कार्यक्रम सिलीकॉन वॅलीमें संपन्न हुआ. 300 से अधिक अतिविशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे.
__
16 मई 2012 (टान्झानिया) प्लेटिनम ज्युबिली मनाई गई. दार इस सलाम, टान्झानियाँ में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया.
--
11 फरवरी 2014 (लंदन) दादीजी का आध्यात्मिक सम्बोधन. स्प्रिच्ुअल कनव्हरसेशन विथ दादाजी, यह कार्यक्रम ग्लोबल कोपरेशन हाऊस लंदन में लिया गया. काफी प्रभावशाली रहा.
30 मार्च 2012 (नैरोबी:केनिया) राजयोग संदेश दिया नैरोबी वासीयों को. ब्रा.कु. जयंती बहनने इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया.
29 मार्च 2012 (लंदन) ग्लोबल हाऊस में महिला दिवस संपन्न. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में समाज के विभीन्न नामीग्रामी 85 महिलाओं को आमंत्रीत किया गया .
26 जनवरी 2012 ( थायलंड) गीता वचनसे पुलकित हूए थायलंडवासी. ब्र.कु. उषा बहन का अनलॉकिग द मास्टरीस आफ गीता विषय
पर भव्य कार्यक्रम.
17 जनवरी 2012 (कुलाबा:मुंबई) दादी रतनमोहिनीजीके साथ प्लेटिनियम ज्युबिली मनाई गई. एक भव्य कार्यक्रम में दादीजी, मोहिन बहन, मुन्नी बहन, गायत्री बहन, भ्राता नागे·ार राव - जनरल मॅनेजर स्टेट बँक आफ इंडिया आदियों के करकमलोंद्वारा उदघाटन संपन्न हुआ.
11 जनवरी 2012 (युके लंदन) दादी जानकीजी पहूंचे लंदन. यहाँपर दादीजीने ग्लोबल कोपरेशन हाऊ स में प्रवचन दिया तथा अनेकानेक कार्यक्रम को सम्बोधीत किया.
06 जनवरी 2012 (सनफ्रान्सीस्को) स्प्रिच्युअल डायलाग संपन्न. डेप्युटी कान्सूल जनरल आफ इंडिया भ्राता कुमार तुहीन, कान्सूल आफ इंडिया भ्राता एन पार्थसारथी बहन बीके चंद्रु, बीके सुकन्या भ्राता बीके जनार्धन आदि थे सम्मिलित.
28 दिसंबर 2011 (मलेशिया) इस अवसर पर प्रोफेशनल रिट्रीट का भी आयोजन किया गया. बीके मीरा बहन बीके राजथी बहन, क्लांलापूर तथा मलेशिया ने इसका यशस्वी आयोजना की.
07 दिसंबर 2011 (वाशिंग्टन:डीसी) रे. जेसीस जेॅक्सन, अमरिकन स्वतंत्रता सेनानी को बहन गीताने ईश् वरीय सन्देश दिया. चित्र में जान ड¬ुप्लिन, पीआर एजेन्ट, रेव. जेसीस जेक्सन, और बहन गीता दिखाई दे रहे है.
27 नवम्बर 2011 (रशिया) Renaissance-of-Living-Values विषयपर सेंट पिटरबर्ग स्थित सेवाकेंद्रपर व्भििन्न फिलॉसाफरर्स का सम्मेलन उत्साहसे संपन्न हुआ.
26 नवम्बर 2011 (बँकॉक:थायलंड) ठाना स्थित जे आर. सालवी डिग्री कॉलेज तथा जान्हवी मुलती फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्राचार्य बी.के.डॉ. राजकुमार को थायलंड के उपप्रधानमंत्री महामहिम भ्राता केर्न डाब्बारनसी ने बँकाँक में ग्लोबल एज्युकेशन लिडरशिप अवार्डसे सम्मानित किया. इस अवसरपर भारत के नियोजन मंत्री, भ्राता जोगींदर सिंग, तथा मान्यवर उपस्थित थे.
दादी जानकीजी की नैरोबी सेवायात्रा
01 अक्तुबर 2011 (नैरोबी) दादी जानकीजी की नैरोबी सेवायात्रा. 23 से 26 सितम्बर 2011 में दादीजीने नैरोबी के सेवाकेंद्रोमें विभिन्न कार्यक्रम में सम्बोधित किया.
ब्र.कु.शिलू बहन की नाइजेरिया सेवायात्रा
27 सितम्बर 2011 (नाईजेरीया) ब्र.कु.शिलू बहन की नाइजेरिया सेवायात्रा. राजयोग ध्यानाभ्यास के अनेकानेक कार्यक्रम आयोजीत.
इंटरफेथ कॉन्सील में ब्रह्माकुमारी का सहभाग
20 सितम्बर 2011 (युएसए) इंटरफेथ कॉन्सील में ब्रह्माकुमारी का सहभाग. 9/11 के आतंकवादी हमलों के दसवें वर्ष के उपलक्ष में इंटरफेथ कॉन्सील के सदस्योंने नेवेडा विश्वविद्यालय में शांती सदभावना की प्रतिज्ञा दोहराई
लंदन का सेवासमाचार
15 सितम्बर 2011 (साऊथ लंदन) लंदन का सेवासमाचार. डेटी चॅरीट टेम्पल के यात्रा के उपलक्ष में राजयोग प्रदर्शनी का आयोजन.
अमरिकामें रक्षाबंधन महोत्सव संपन्न
14 सितम्बर 2011 (सेंटपिटरबर्ग:युके) अमरिकामें रक्षाबंधन महोत्सव संपन्न. भ्राता चद्रर पी. गांधी अॅक्टींग कॉन्सील जनरल आफ इंडिया सेंट पिटरबर्ग को राखी बांधी ब्रहृकुमारी बहनांेने.
राजयोगीनी ब्रहृकुमारी वेदांती दीदीकी मलेशिया सेवायात्रा.
8 सितम्बर 2011 (मलेशिया) राजयोगीनी ब्रहृकुमारी वेदांती दीदीकी मलेशिया सेवायात्रा. 23 अगस्त 2011 से 1 सितम्बर 2011 तक मलेशिया के विभिन्न क्षेत्र में सेवाओं के कार्यक्रम आयोजित हूए.
25 अगस्त 2011 (दमौली:प.नेपाल) भ्राता टाइवानका लिड ताओ का दिया ईश्वरीय संदेश्. बी.के.रुकमणी, बी.के.राजू ने की ज्ञानचर्चा.
14 अगस्त 2011 : (दमौली:प.नेपाल) नेपाली सेना केवल जेड गुल्मके गुल्मपति मेजर बिजु गुरुड जी को रक्षाबंध्न के सूत्र में बांधते हूए ब्रा.कु. यमुना बहन साथ में सावित्री श्रेष्ठ
13 अगस्त 2011 (मास्को:रशिया) मित्रता यह सुरक्षा, एकता और संपन्नता का एक अमुल्य स्त्रोत है - ब्र.कु.सुधाबहन : युनाईटेड नेशन के मास्को स्थित इन्फार्रमेशन सेंटर मे एक गोलमेज परिषद आयोजित कि गई. भ्राता अलेक्झाडंर, डायरेक्टर तथा अन्य महानुभावोंने रखे अपने विचार.
23 जून 2011 (मास्को) रशियन फेडरेशन के पब्लिक चेंम्बर में कार्यक्रम सम्पन्न. बीके वेदान्तीबहन, बी.के. सुधाबहन,
श्रीमती Genrietta Gamaleya फोफेसर, टिचर आफ इन्स्टिट¶ूट आफ टेलिविजन तथा ब्रॉडकाÜस्टग
15 मई 2011(जेनेवा) युनाईटेड नेशन्स तथा अंतरराष्ट्रीय आलोंपिक कमीटी फोरम संयुक्त प्रावधान में पीस तथा डेव्हलपमेंट विषयपर संम्मेलन में क्रीडा प्रभाग के बीके जगबीर भाई तथा Sister Valeriane Bernard संचालिका जेनिवा ब्रह्माकुमारीज ने राजयोग परिचय दिया.
11 मई 2011(युएसए) प्ल्ॉटीनम ज्युबिली के उपलक्ष में पीस व्हीलेज में दादी जानकीजीने किया सम्बोधित
01 मई 2011(ऑक्सपर्ड) ग्लोबल रिट्रीट में दादीजी ने ब्रह्माकुमारीज् विदेशामें सेवाओंका 40 वर्षोंका वार्षिकोत्सव का उदघाटन किया.
30 मार्च 2011 (नैरोबी:केनिया) राजयोग संदेश दिया नैरोबी वासीयों को. ब्रा.कु. जयंती बहनने इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया.
29 मार्च 2011 (लंदन) ग्लोबल हाऊस में महिला दिवस संपन्न. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में समाज के विभीन्न नामीग्रामी 85 महिलाओं को आमंत्रीत किया गया .
30 जनवरी 2011 : (बहाराईन) 'Making Music Out of Silence' इसविषयपर भ्राता डेव्हीडभाई ज्ञानसरोवर पर विशेष आर्टिकल प्रकाशित 'Awakening Your Inner Power & Potential' इस सम्मेलन में उन्होने सहभाग लिया था
28 जनवरी 2011 (वाशिग्टन डिसी) नईवेबसाईट का शुभारम्भ www.MeditationMuseum.org
January 21st, the day Baba revealed His avyakt form! We are pleased to announce the new Meditation Museum website! MeditationMuseum.org Done with so much heart by sweet divine brother Srinivas from Richmond Virginia! Please do add your signature, and pass on the great news! Love, (News from Sister BK Jenna Washington Dc (USA))
24 जनवरी 2011 : (सेंट पीटरबर्ग:रशिया) Don`t let your soul be lazy व्याख्यान शृंखला का आयोजन. (News from BK St.Petersburg, Russia )
22 जनवरी 2011 : (बहाराईन)राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी दादी जानकीजी, मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज् की बहाराईन (मध्य पूर्व देश) की सेवायात्रा. बहारिन एण्टरन्ॉशनल प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र पर अवेकिंग युवर इनर पावर्स एण्ड पोटेन्शीयल विषय पर प्रवचन सम्पन्न. (News from Madhuban Rossary)
17 जनवरी 2011 (दमौली,नेपाल) तनहुँ महोत्सव में आध्यात्मिक प्रदर्शनीका अवलोकन करने के पश्चात ग्रुप फोटो में बाँये से ब्र.कु.यमुना बहन, नेपाली सेना नं.3, बाहिनी अड्डा खौरेनीटारके सहायक रथी राजेन्द्र क्षेत्रि, ब्रकु.राजुभाई तथा अन्य. (News from Bk Amuna, Nepal This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.)
13 जनवरी 2011 (बहारिन) हेल्थकेअर बहारिन एक्सपो में ब्रह्माकुमारीज् वल्र्ड स्प्रिच्युअल युनिर्वसिटी की मध्य युरोपियन संचालिका बी.के.जयंतीबहन (युके) ने How Consciousness Shapes our Reality. विषयपर प्रवचन दिया.
23 दिसम्बर 2010 :(हालीफॅक्स:कॅनडा) ब्रह्माकुमारी मोहिनी बहन की सेव
__
20 दिसम्बर 2010 (दुबई) ब्रह्माकुमार अमिरचंदभाई, उपाध्यक्ष समाजसेवा प्रभाग की दुबई तथा मस्कत (ओमान की राजधानी)सेवा यात्रा.
05 दिसम्बर 2010 (ब्राजि़ल-साऊथ अमरिका) वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिलु बहनजी ने दिया ब्राजि़ल में राजयोग सन्देश | Chile, Argentina, Paraguay and Uruguay इन देशों की यात्रामें राजयोग प्रणाली को स्विकार करने की सहमती जताई विदेशीयोंने |
03 दिसम्बर 2010 - स्ॉन फान्सीस्को (युएसए) सुप्रसिद्ध समाजसेविका तथा प्रथम भारतीय पुलिस सेवा की निवृत्त उच्चाधिकारी म्ॉगेसेस पुरस्कार प्राप्त डॉ. किरण बेदी से ब्रह्माकुमारी वौशाली बहन, ब्र.कु. जर्नादन ने की ज्ञानवार्तालाप.
10 नवम्बर 2010 2010 (लन्दन) ब्रह्माकुमारीज़ परिवारद्वारा लन्दन में दिपावली पर्व हर्षोल्हास से मनाया गया (हिन्दी विडिओ के लिए अधिक जानकारी हेतू क्लिक करें)
04 नवम्बर 2010 2010-लन्दन हाउस ऑफ़ कोम्मोंस में भी दिवाली का जश्न. ब्रह्मकुमारिज की सक्रिय सहभागिता.
04 अक्तुबर 2010 (रशिया) `विशिग यु हॅप्पीनेस` जागतिक बुजुर्ग दिवस तथा अहिंसा दिन के उपलक्ष में सार्वजनिक कार्यक्रम सेंट पिटरबर्ग में मनाया गया संतोष दादीने किया मुख्य सम्बोधन
04 अक्तुबर 2010 (आबूरोड) स्वर्णिम युग की स्थापना का लक्ष्य था बापू का सपना` - बुराईयों को उखाड़ फेंकने के साथ रामराज्य की स्थापना का संकल्प लिया बुद्धिजीवियोंने
24 अगस्त 2010 : (काठमाण्डू नेपाल) रक्षाबन्धन कार्यक्रम सम्पन्न
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
18 अगस्त 2010 (रशिया - मास्को ) चार दिवशीय हेल्थ इन अवर हॅण्डस् विषयपर सेमिनार सम्पन्न. डॉ. गीरीश पटेल, बी.के.सुधा, भ्राता विजय इनकी विशेष उपस्थिती |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
03 अप्रैल 2010 : जनकपुर (नेपाल) ब्र.कु. गंगा बहनजी सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारीज् जनकपूर नेपाल डॉ. रामवर्ण यादजी, नेपाल गणतंत्र के प्रथम अध्यक्ष इनको ईश्वरीय सौगात देते हूए | साथ मंे बी.के. रामलखनभाई माऊंट आबू तथा अन्य भाई बहन.
30 मार्च बौरहवा -नेपाल: ब्र.कु. स्वामीनाथन भाईने डायल्युटींग स्ट्रेस विषयपर दिया व्याख्यान इस कार्यक्रममे विभिन्न बँकोके व्यवस्थापक तथा संचालक, कंपनीके संचालक, प्रिन्सीपल, डॉक्टरर्स, क्लब, सामाजिक संस्था, पुलिस अफसर, राजनेता, माध्यमकर्मी तथा व्यावसायिक और उयोगपतीयोंने सहभाग लिया.
24 फरवरी 2010 - भैरहवा- नेपाल : महाशिवरात्री महोत्सव हर्षोल्हास से मनाया गया |
19 फरवरी -2010 भौरहवा (नेपाल)नेपाल गणंतत्र के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख भ्राता श्री. पुष्पकुमारजी दहाल इनको ईश्वरीय सौगात देते हूए बीके शान्तिबहन संचालिका ब्रह्माकुमारीज़ भिलवाड़ा,|