अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
लेख♯ (प्रतीक्षित)
अंतर्राष्ट्रीययुवादिवस (अंग्रेज़ी: International Youth Day) (IYD) 12 अगस्त को प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
erif";cH,�:l�G �%span>राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शान्ता सिन्हा ने बालिकाओं के सशक्तिकरण में बाल विवाह एक बड़ी समस्या बताया.
दुनिया भर में बीस से चौबीस वर्ष तक की तीन में से एक युवती का विवाह 18 वर्ष से पहले हो जाता है. पिछले तीस वर्षो (1982-2012 ) में बालिका वधुओं की संख्या में गिरावट के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों और विशेष रूप से गरीब तबके में यह चुनौती अब भी बरकरार है. अगर यह रूझान जारी रहा, तो 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह होने वाली लड़कियों की संख्या अगले दशक (2010-2020) में बढ़कर 15 करोड़ तक हो जाएगी. लड़कियों की सुरक्षा के लिए उन्हें शिक्षित करना एक बेहतरीन उपाय है. इस अवसर पर दुनिया भर में आयोजित कई कार्यक्रमों में लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए समाज में किए जा रहे उपायों को उजागर किया गया .